Saturday, June 8, 2024

हलायुध (समय लगभग १० वीं० शताब्दी ई०) भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषविद्, गणितज्ञ और वैज्ञानिक थे। उन्होने मृतसंजीवनी नामक ग्रन्थ की रचना

 हलायुध (समय लगभग १० वीं० शताब्दी ई०) भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषविद्, गणितज्ञ और वैज्ञानिक थे। उन्होने मृतसंजीवनी नामक ग्रन्थ की रचना की जो पिंगल के छन्दशास्त्र का भाष्य है। इसमें पास्कल त्रिभुज (मेरु प्रस्तार) का स्पष्ट वर्णन मिलता है।


परे पूर्णमिति। उपरिष्टादेकं चतुरस्रकोष्ठं लिखित्वा तस्याधस्तात् उभयतोर्धनिष्क्रान्तं कोष्ठद्वयं लिखेत्। तस्याप्यधस्तात् त्रयं तस्याप्यधस्तात् चतुष्टयं यावदभिमतं स्थानमिति मेरुप्रस्तारः। तस्य प्रथमे कोष्ठे एकसंख्यां व्यवस्थाप्य लक्षणमिदं प्रवर्तयेत्। तत्र परे कोष्ठे यत् वृत्तसंख्याजातं तत् पूर्वकोष्ठयोः पूर्णं निवेशयेत्।
हलायुध द्वारा रचित कोश का नाम अभिधानरत्नमाला है, पर यह हलायुधकोश नाम से अधिक प्रसिद्ध है। इसके पाँच कांड (स्वर, भूमि, पाताल, सामान्य और अनेकार्थ) हैं। प्रथम चार पर्यायवाची कांड हैं, पंचम में अनेकार्थक तथा अव्यय शब्द संगृहीत है। इसमें पूर्वकोशकारों के रूप में अमरदत्त, वरुरुचि, भागुरि और वोपालित के नाम उद्धृत है। रूपभेद से लिंग-बोधन की प्रक्रिया अपनाई गई है। ९०० श्लोकों के इस ग्रंथ पर अमरकोश का पर्याप्त प्रभाव जान पड़ता है।

कविरहस्य भी इनका रचित है जिसमें 'हलायुध' ने धातुओं के लट्लकार के भिन्न भिन्न रूपों का विशदीकरण भी किया है।
#श्रीरामचरितमानस_पाठ_नित्य_अभ्यासबालकांड
#जुड़े_अपनी_संस्कृति_से
#हमारी_परंपरा_हमारी_विरासत
#एक_कदम_संस्कृत_की_ओर
#धोती_कुर्ता_आपकी_वेशभूषा_आपका_गौरव_है
#मुझे_अपनी_संस्कृति_पर_गर्व_है
#संस्कृत_भाषा_मानवता_की_भाषा_है
#संस्कृत_भाषा_में_जनहित_है
#संस्कृत_भाषा_भेदभाव_को_मिटाए
#जननी_और_जन्मभूमि_स्वर्ग_से_भी_बढ़कर_है
#विश्व_का_सबसे_पुराना_ग्रंथ_वेद
#संस्कृत_शास्त्र_ज्ञान_विज्ञान
#प्राचीन_वैदिक_परंपरा
#गुरु_शिष्य_परंपरा
#गुरुकुल
#भारतीय_संस्कृति_अपने
#संस्कृति_देश_की_आत्मा_होती_है
#समय_अवश्य_बदलेगा_भारत_पुन:_विश्वगुरु_बनेगा
#जयश्रीराम
#महादेव
#वेद
#उपनिषद
#दर्शन
#योग
#वेदांत
#रामायण
#महाभारत
#संस्कार
#संस्कृत_ज्ञान_परंपरा
#संस्कृतकाउदय

इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें।

 इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें। 1. अपनी डफली अपना राग - मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना । 2. का बरखा जब कृषि सुखाने - पयो ग...