Tuesday, February 28, 2023

माता के नौ दिनों में क्या करें?

 



नवरात्रि के नौ दिनों में यह कार्य अवश्य करें


नवरात्रि में हम जितनी पवित्रता बरतते हैं देवी उतनी ही प्रसन्न होती हैं। कई घरों में बड़े ही नियम से पूजा-पाठ होता है। कुछ लोग बहुत कठोर नियम करते हैं। इन परंपराओं में ही तो हमारे संस्कार बसे हैं। 


* नंगे पैर रहना। 

* नौ दिनों तक व्रत रखना। 

* प्रतिदिन मंदिर जाना। 

* देवी को जल अर्पित करना। 

* कन्या भोजन कराना। 

* बिना लहसुन-प्याज का भोजन बनना। 

* जवारे रखना। 

* नौ दिनों तक देवी का विशेष श्रृंगार करना। 

* अष्टमी-नवमीं पर विशेष पूजा। 

* अखंड ज्योति जलाना, आदि.... ।

No comments:

Post a Comment

इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें।

 इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें। 1. अपनी डफली अपना राग - मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना । 2. का बरखा जब कृषि सुखाने - पयो ग...