Monday, July 31, 2023

When and why is Sanskrit Day celebrated? संस्कृत दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

 
संस्कृत दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

 

इस दिवस को विश्व में संस्कृत भाषा के पुनरूद्धार एवं उपयोग को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसे मनाए जाने की शुरूआत वर्ष 1969 में हुई थी। विश्व संस्कृत दिवस 2022 को इस साल 12 अगस्त को मनाया जा रहा है

 

When and why is Sanskrit Day celebrated?

 

This day is celebrated with the aim of motivating the revival and use of Sanskrit language in the world. Its celebration started in the year 1969. World Sanskrit Day 2022 is being celebrated on 12th August this year.





No comments:

Post a Comment

इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें।

 इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें। 1. अपनी डफली अपना राग - मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना । 2. का बरखा जब कृषि सुखाने - पयो ग...