Gurukul parampara
गुरुकुल में सबको समान सुविधाएं दी जाती थी. मनुस्मृति में मनु महाराज ने कहा है कि हर कोई अपने लड़के लड़की को गुरुकुल में भेजे, किसी को शिक्षा से वंचित न रखें तथा उन्हें घर मे न रखें.
गुरुकुल का अर्थ है वह स्थान या क्षेत्र, जहां गुरु का कुल यानी परिवार निवास करता है. प्राचीन काल में शिक्षक को ही गुरु या आचार्य मानते थे और वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को उस
का परिवार माना जाता था. आचार्य गुरुकुल में शिक्षा देते थे. ... गुरुकुल में छात्र इकट्ठे होते हैं
प्राचीन भारत में, गुरुकुल के माध्यम से ही शिक्षा प्रदान की जाती थी. इस पद्धति को गुरु-शिष्य परम्परा भी कहते है. इसका उद्देश्य था:
- विवेकाधिकार और आत्म-संयम
- चरित्र में सुधार
- मित्रता या सामाजिक जागरूकता
- मौलिक व्यक्तित्व और बौद्धिक विकास
- पुण्य का प्रसार
- आध्यात्मिक विकास
- ज्ञान और संस्कृति का संरक्षणaranimanthan अरणी मंथन
No comments:
Post a Comment