Thursday, August 24, 2017

संस्कृत के उपसर्ग

संस्कृत के उपसर्ग
आ – तक, ओर, समेत, उल्टा, सीमा, कमी, विपरीत आकर्षण, आकर, आभार, आशंका, आवेश, आचरण
उत्, उद – ऊँचा, श्रेष्ठ उत्कर्ष उत्पल, उल्लेख, उत्साह, उत्थान, उत्पात
उप – निकट, सदृश, सहायक, हीनता उपकार, उपभेद, उपनिवेश, उपनाम, उपरांत
दुर, दुस् – बुरा, कठिन, दुष्ट, हीन दुबल, दुलभ, दुष्कम, दुखद, दुष्प्राप्य, दु:सह, दुरवस्था, दुर्दमनीय, दुस्साहस
नि-भीतर, नीचे, बाहर, अतिरिक्त निदेशक, निदान, निपात, निगम, निरूपा, निखर
निर्, निस्–बाहर, निषेध, रहित निर्बल, निराकरण, निरपराध, निर्भर
परा-पीछे, उलटा, अनादर, नाश पराजय, पराभव, पराधीन, पराजित
प्र-अधिक, आगे, ऊपर, यश प्रकाश, प्रख्यात, प्रचार, प्रयोग, प्रसार, प्रकट, प्रवाह, प्रबल, प्रगति, प्रताप, प्रपंच, प्रलाप, प्रभुता
प्रति-विरुद्ध, सामने, बराबरी, प्रत्येक प्रतिकूल, प्रतिकार, प्रतिदान, प्रत्यर्पण, प्रतिद्वंद्वी, प्रतिशोध, प्रतिरोधक
वि – भिन्न, आभाव, विशेष, हीनता, असामनता विभाग, विवाह, विमुख, विनय, विभिन्न, विहार, विश्राम
सम् – अच्छा, साथ, संयोग संगम, संग्रह, संजय, संस्कार, संदेह, संसर्ग, संग्राम, संचालन
सु – अच्छा, अधिक, सुन्दर, सुखी सुगठित, सुहाग, सुकर्म, सुकृत, सुखद, सुभाषित, सुकवि, सुरभि, सुलभ
अध, अधस् – नीचे आधा अधजल, अधोगति, अध्स्थल
अ, अन् – अभाव, निषेध अज्ञान, अलग, अनजान, अनमोल, अनेक, अनिष्ट, अथाह, अनाचार, अलौकिक
अति – अधिक, उस पार, ऊपर अतिकाल, अतिरिक्त, अतिशय, अत्यंत
अधि – ऊपर, स्थान में श्रेष्ठ, सामीप्य अधिकरण , अधिकार, अधिपाठक, अधिग्रहण, अधिवक्ता, आधिक्य
अनु-पीछे, पश्चात्, क्रम, समानता अनुकरण, अनुग्रह, अनुचर, अनुज, अनुपात,अपकर्ष,
अप – बुरा, हीन, विरुद्ध, अभाव अपकीर्ति, अपभ्रश, अपमान, अपव्यय, अपवाद
अभि – ओर, पास, सामने, इच्छा प्रकट करना अभिसार, अभ्यागत, अभ्यास, अभ्युदय, अभिषेक, अभिनय, अभिभावक, अभियान

2 comments:

इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें।

 इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें। 1. अपनी डफली अपना राग - मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना । 2. का बरखा जब कृषि सुखाने - पयो ग...