संस्कृत और एकता
भाषा वह माध्यम है जो विचारों और भावनाओं और संस्कृति का वह बल है जो हम सब को एकसूत्रता में बांध लेती है । भारतीय संस्कृति की नींव “संस्कृत” में है ।
“एकता” कृति में चरितार्थ होती है, जितने स्पष्ट विचार, उतनी सम्यक् कृति “एकता” ।
संस्कृत केवल एक मात्र भाषा नहीं है अपितु संस्कृत एक विचार है। संस्कृत एक संस्कृति है, संस्कृत एक संस्कार है संस्कृत में विश्व का कल्याण है, शांति है, सहयोग है, वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना है।
आइये सुसंस्कृत बनें ! और उस अंतर को मिटा दें जो प्रांत, वर्ग, वर्ण, भाषा, संप्रदाय और वित्त इत्यादि ने व्यक्ति-व्यक्ति के बीच एक दीवार बना दी है। समान भाव हो सबके प्रति।।
#sanskritkauday #spiritualbharat #Ashtavakra #Gita #hinduism #vedicknowledge #ancientwisdom #ancientindia #sanatanihindu #sanatansanskriti #hinduismfacts #knowledge #vedic #HindusOfTheWorld #sanskriti #sanskrit #Gurukul #bharatmatakijai
No comments:
Post a Comment