Saturday, August 26, 2023

भारतीय दर्शन में प्रमाण?

शब्द प्रमाण जानने से पहले देखना होगा की प्रमाण क्या होते हैं और ये कितने प्रकार के होते हैं?
प्रमा

भारतीय दर्शन में प्रमाण उसे कहते हैं जो सत्य का ज्ञान कराने में सहायता करे। अर्थात् वह बात जिससे किसी दूसरी बात का यथार्थ ज्ञान हो। प्रमाण न्याय दर्शन का मुख्य विषय है।
‘यथार्थ अनुभव’ को ‘प्रमा’ कहते हैं। ‘स्मृति’ तथा ‘संशय’ / doubt आदि को ‘प्रमा’ नहीं मानते। अतएव अज्ञात तत्त्व के अर्थ ज्ञान को ‘प्रमा’ कहा है। इस अनधिगत अर्थ के ज्ञान को उत्पन्न करने वाला कारण ‘प्रमाण’ है। इसी को शास्त्रदीपिका में कहा है —
कारणदोषबाधकज्ञानरहितम् अगृहीतग्राहि ज्ञानं प्रमाणम् ।
अर्थात जिस ज्ञान में अज्ञात वस्तु का अनुभव हो, अन्य ज्ञान से बाधित न हो एवं दोष रहित हो, वही। ‘प्रमाण’ है।

No comments:

Post a Comment

इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें।

 इन हिंदी कहावतों के स्थान पर संस्कृत की सूक्ति बोलें। 1. अपनी डफली अपना राग - मुण्डे मुण्डे मतिर्भिन्ना । 2. का बरखा जब कृषि सुखाने - पयो ग...